प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज के बैठक मे बिरगांव ईकाई परिक्षेत्र का हुआ गठन बैठक में तीज मिलन कार्यक्रम एवं समाजिक चर्चा के साथ विभिन्न मुद्दों में हुई चर्चा
प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज की तीज मिलन कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों की अहम बैठक नगर निगम बिरगांव रायपुर में संपन्न हुई।
बैठक में शामिल होने पहुंचे समाज के प्रदेशाध्यक्ष पं. योगेश तिवारी एवं पं.आई पी शर्मा , बिरगांव ईकाई के अध्यक्ष पं. हेमलाल शर्मा सहित सभी संगठन के सदस्यगणों के द्वारा
बैठक में समाज के संस्कार संस्कृति एवं परंपरा को बनाये रखने तथा समाज के उत्थान के लिए विशेष रूप से चर्चा किया गया। बैठक में बिरगांव संगठन का गठन किया गया तथा बिरगांव परिक्षेत्र को भी गठित किया गया है। बिरगांव ब्राह्मण समुदाय के परिक्षेत्र में 6 गांव को शामिल किया गया जिसमें बिरगांव रावाभाठा , अछोली , उरला, उरकुरा, सरोरा, को शामिल किया गया। बैठक में पं. मेघराज तिवारी ने संबोद्धित करते हुए कहा कि समाज को एकजुट रखकर भाईचारे से समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की तरकी के लिए एकजुट होना जरूरी है। संगठन में ही शक्ति है। संगठित रहकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। समाज को संगठित करने के लिए बिरगांव एवं पूरे प्रदेश को संगठन करने से समाज को एकजुटता में मजबूती मिलेगी। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पं. सुर्यानंद महाराज जी ने कहा कि समाज के आर्थिक, सामाजिक, राजनितिक दृष्टि से निचे के तबके हुए लोंगों के उत्थान के लिए संगठित होकर समाज के हित के लिए आगे आना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की आवाज को उठाने के लिए संगठन विस्तार बड़े रूप बनाने की आवश्यकता है संगठन सचिव पं. कमलेश शुक्ला , पं.लक्ष्मीकांत , उपाध्याय,पं.योगेश्वर नंद, पं.नान्हू दीवान ,पं. आनंद पाण्डेय ,पं. राजेंद्र तिवारी पं.फत्ते प्रसाद दुबे, पं ईश्वर, पं. बसंत शर्मा,पं. प्रदीप पाण्डेय,पं.रवि दुबे,पं. सुरेन्द्र उपाध्याय,पं.रवि तिवारी .पं.धनश्याम शर्मा,पं. गजेन्द्र पाण्डेय, मिडिया प्रभारी पं. ज्ञानेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे।*