देश दुनिया

बढ़ती महंगाई से राहत : सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के दामTaliban again showed brutality, US citizen hanged from flying helicopter Relief from rising inflation: Petrol-diesel became cheaper, know the price of your city

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच आज सरकारी तेल कंपनियों ने दाम में कमी की है। आज जारी हुए नई कीमत में पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली कमी आई है।

दिल्ली के बाजार में बुधवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 15 पैसे घटकर 101.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह डीजल के दाम में भी 15 पैसे की कमी आई है। डीजल का दाम भी 88.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

बता दें कि बीते सप्ताह मंगलवार को भी दोनों ईंधन की कीमतों में इतनी की कमी हुई थी। वहीं आज फिर दामों में कमी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखा जाए तो कच्चे तेल की कीमतों में कल नरमी ही रही है

देखें शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

 

 

Related Articles

Back to top button