छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नगर निगम ने तालाब किनारे से हटवाया अतिक्रमण:Municipal Corporation removed the encroachment from the banks of the

दुर्ग। निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 7 लुचकी पारा में हरनाबंधा में अतिक्रमणकर्ता मो.गुलशन और काशीनाथ सांवत द्वारा तालाब क्षेत्र की भूमि पर बिना अनुमति के निर्माण करते हुए अवैध कब्जा कर लिया गया था। नगर निगम ने कब्जा हटाने के लिए पहले नोटिस और समझाइस दिया था लेकिन जब इसका असर कब्जाधारी पर नही हुआ असर तो तालाब किनारे से अवैध कब्जा कर किये गये निर्माण को निगम की टीम ने आज तोड़ा।

Related Articles

Back to top button