छत्तीसगढ़

कृषि मंत्री ने साजा मे किया 6 करोड़ 58 लाख रु. के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

कृषि मंत्री ने साजा मे किया 6 करोड़ 58 लाख रु. के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेेमेतरा 31 अगस्त 2021- प्रदेश के कृषि एवं प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कल शाम कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर साजा प्रवास के दौरान नागरिकों को 6 करोड़ 58 लाख 27 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्यों को लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्य समारोह स्थल बाजार चैक साजा में रंग सरोवर कार्यक्रम का रंगारंग कार्यक्रम एवं राउत नाचा के केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे का बड़ी तादात मे लोगो एवं अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया। कृषि मंत्री द्वारा लाकार्पण किये गये कार्याें मे मंगलभवन वार्ड क्रमांक-12, स्व श्री नान्हर राम साहू सामुदायिक भवन वार्ड-13, यादव भवन अतिरिक्त कमरा वार्ड-15, वार्ड क्रमांक 12 में निर्मित मंगल भवन शामिल है।
केबिनेट मंत्री द्वारा भूमिपूजन किया गया जिनमें नगर भवन निर्माण का शुभारंभ 95.08 लाख रु. जल प्रदाय योजना के तहत पाईप लाईन विस्तार कार्य 212.30 लाख रु., शासकीय कन्या हाई स्कूल एवं बालक हाई स्कूल निर्माण कार्य 215.43 लाख रु., वार्ड-02 मे गौठान निर्माण कार्य 19.11 लाख रु., पौनी पसारी योजना के तहत वार्ड-01 मे बाजार निर्माण कार्य 26.35 लाख रु., अधोसंरचना मद के तहत विभिन्न निर्माण कार्य 50 लाख रु., वार्ड क्रमांक 02 मे खेल मैदान उन्नयन कार्य 40 लाख रु. शामिल है। जिसके पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी मनोज जायसवाल ने नगर के विकास कार्यो के एवं नगर में हो रहे कार्यो के योजना के बारे में जानकारी दी गई, जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल द्वारा अपनी बात कही। मंत्री श्री चौबे ने शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी। उन्होने 01 सितम्बर 2021 से राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पंजीयन की जानकारी दी जिसके तहत भूमिहीन खेतिहर मजदूर लोगो को लाभ देंने सालाना 6 हजार रु. दिया जाएगा। श्री चौबे द्वारा कोरोना वॉरियर्स स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि बंशी पटेल, संतोष वर्मा, दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा, युगेश्वर सोनी उपाध्यक्ष नगर पंचायत साजा, सीएमओ आर एल सुधाकर एवं पार्षदगण व एल्डरमैन उपस्थित थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button