Uncategorized

महापौर से मिले भिलाई आंध्र देवांग संघम् के प्रतिनिधि

भिलाई। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव से रविवार को भिलाई आंध्रा देवांग संघम् का एक प्रतिनिधि मंडल मिला। देवेन्द्र यादव के महापौर बनने पर संघम् के प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें पष्पहार पहनाते हुए बधाई दी। संक्षिप्त मुलाकात के दौरान भिलाई आंध्रा देवांग संघम के प्रतिनिधियों ने महापौर देवेन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधियों ने समाज के भवन निर्माण के लिए निगम क्षेत्र में शासकीय नियमों के तहत स्थल आबंटित करने की मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल से ज्ञापन लेने के बाद महापौर ने उसे ध्यान से पड़ा और इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। महापौर से मुलाकात के दौरान भिलाई आंध्र देवांग संघम् की ओर से महासचिव जी भीमाराव, सचिव वाई ईश्वरी, कोषाध्यक्ष पी रामा राव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button