जिला पुलिस विभाग महासमुंद में आज तीन पुलिस अधिकारी हुवे सेवानिवृत्त…Sitting in the biggest and luxurious hotel of Jagdalpur, will the BJP leaders talk about farmers’ interest in Chintan Shivir – Sushil Maurya

जिला पुलिस विभाग महासमुंद में आज तीन पुलिस अधिकारी हुवे सेवानिवृत्त…
सहायक उप निरीक्षक विष्णु प्रसाद साहू, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर टंडन व प्रधान आरक्षक मुरलीधर पटेल छत्तीसगढ पुलिस विभाग में नियुक्ति पश्चात लंबी सेवा देने के बाद आज पुलिस विभाग से सेवा-निवृत्त हुवे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने आज सेवा-निवृत्त होने जा रहे पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में विदाई समारोह आयोजित कर तीनों पुलिस अधिकारियों को ससम्मान विदाई दी गई।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू, रक्षित निरीक्षक नीतिश आर नायर तथा कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थित में तीनों पुलिस अधिकारियों ने अपनी सेवा-वृतांत की चर्चा करते हुवे पुलिस विभाग में नियुक्ति से लेकर अब-तक के सफर में आये अच्छे व बुरे अनुभव को साझा किया।
विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने तीनों सेवा- निवृत्त होने जा रहे पुलिस कर्मियों के विभागीय सेवा, डयूटी के प्रति समर्पण व सरल एवम स्वच्छ आचरण कि प्रशंसा करते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह के अंत में, उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने पुष्प माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ, शाॅल, श्रीफल, मोमेंटो व उपहार भेंट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल पारिवारिक जीवन के लिए कोटि-कोटि शुभकामनाएं दी।