वायरल फीवर और डेंगू के चपेट में वेस्ट यूपी के कई जिले, अब तक 40 बच्चों समेत 68 की मौत Many districts of West UP in the grip of viral fever and dengue, so far 68 including 40 children have died
फिरोजाबाद. कोरोना की तीसरी संभावित लहर की आशंका के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश (West UP) में वायरल फीवर (Viral Fever) और डेंगू (Dengue) का कहर देखने को मिल रहा है. मेरठ, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, एटा और कासगंज में लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिला फिरोजाबाद (Firozabad) है, जहां पिछले 24 घंटों के अंदर सिर्फ फिरोजाबाद जिले में 12 और बच्चों की मौत हो गई. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज वायरल बुखार ने पिछले एक सप्ताह के अंदर 40 बच्चों सहित 68 लोगों की जान ले ली है.
मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद में हुई मौतों का संज्ञान लेते हुए सोमवार को जिले कई दौरा किया। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारीयों संग चर्चा कर बीमारी को फैलने से रोकने के उपायों पर भी चर्चा की. इतना ही नहीं डॉक्टरों के एक पैनल को फिरोजाबाद भेजने का भी निर्देश दिया है. सबसे ज्यादा प्रभावित फिरोजाबाद है, जहां मेडिकल टीम गांव-गांव जाकर जांच और दवाएं वितरित करने में लगी हुई है.
सतर्कता बरतने की सलाह
सीएमओ का कहना है कि सर्वाधिक मौतें बच्चों की है. उन्हें बुखार की वजह से डिहाइड्रेशन हो रहा है और मौत हो जा रही है. प्लेटलेट्स भी तेजी से गिर रहा है. इतना ही नहीं कुछ मरीजों को प्लेटलेट्स भी चढ़ाए गए लेकिन उनका काउंट नहीं बढ़ा. सीएमओ का कहना है कि घर के आस-पास साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, ताजा और सादा खाने का प्रयोग करें, उबला हुआ पानी पिएं. इतना ही नहीं बुखार आने पर सिंपल पेरासिटामोल की टेबलेट और फीवर चार्ट बनाते रहें. बुखार न उतरने की स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें.