छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

3 सितंबर को प्रदेश के स्कूल व कार्यालय रहेगें बंद :On September 3, schools and offices of the state will remain closed

राकेश जसपाल की रिपोर्ट:

दुर्ग | छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामंत्री यशवन्त सिंह वर्मा एवं हर नारायण सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष  दुर्ग ने बताया कि केंद्र के समान 28 प्रतिशत महँगाई भत्ता, शिक्षक संवर्ग लिपिक सहित अन्य कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने,सभी संवर्ग की पदोन्नति समयमान वेतनमान के लाभ सहित 14 सूत्रीय मांग को लेकर 3 सितंबर 2021 को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले शिक्षक सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे|

3 सितंबर के आंदोलन की तैयार में विद्यालय, कार्यालय में संपर्क/बैठके जारी है अधिकारी कर्मचारियों में आन्दोलन को लेकर काफी उत्साह है

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह प्रांतीय, महामंत्री यशवन्त सिंह वर्मा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष हरि शर्मा ,प्रान्तीय मंत्री संजय पांडेय, संभागीय अध्यक्ष भुवन सिन्हा, सचिव रविन्द्र दुबे, जिला अध्यक्ष वाय के दिल्लीवार बालोद, पूरण लाल साहू, राजनांदगांव हर नारायण सिंह राजपूत दुर्ग, अश्वनी बैनर्जी बेमेतरा के गुप्ता कवर्धा ने समस्त शिक्षकों से 3 सितंबर 2021 के आंदोलन में सम्मलित होकर सफल बनाने की अपील की है। उक्त जानकारी हरनारायण सिंह राजपूत ने दी है|

Related Articles

Back to top button