मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का किसानों के हित में किया बडा ऐलान सूखा प्रभावित किसानों को सरकार देगी प्रति एकड 9 हजार रूपए मदद:Chief Minister Bhupesh Baghel made a big announcement in the interest of farmers Government will give 9 thousand rupees per acre to drought affected farmers
दुर्ग। यह छत्तीसढ का सौभाग्य है कि राज्य को भूपेश बघेल जैसा नेतृत्व मिला है। खेती-किसानों में उन्हें महारत हासिल है। किसानों और गांवों की पीड़ा को समझते हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत सोच का नतीजा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सूखा प्रभावित किसानों को भी गिरदावरी सर्वे के आधार पर प्रति एकड 9 हजार रूपये के मान से मदद दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य के कई क्षेत्रों में अल्पवृष्टि और अनावृष्टि के चलते सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है । छत्तीसगढ की सरकार इस विपदा की घडी में किसानों के साथ खडी है। जिन किसान भाईयों ने अभी खरीफ सीजन में धान, कोदो, कुटकी, अरहर की बुवाई की है, यदि वर्षा् के अभाव में उनकी फसल खराब हो जाती है। उन्हें सरकार प्रति एकड 9000 रूपये की सहायता देगी ।
पूर्व महापौर व जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के पूर्व अध्यक्ष आर.एन.वर्मा ने कहा कि किसानों के हितैषी, माटी पुत्र, किसानों के मन में बसा है भूपेश हैं तो भरोसा है, जैसे कहावत को चरितार्थ करते हुए छत्तीसढ राज्य की कांग्रेस सरकार व्दारा अकाल की स्थिति में 9 हजार रूपए प्रति एकड देने की घोषणा कर ग्रामीण स्वावलंबन और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने एक और कदम बढाया है