यादव समाज के प्रमुख एवं समाज पदाधिकारियों ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मोर्य को साफा पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कियाWe get to learn the feelings of charity from the pastimes of Lord Shri Krishna – Rajaman Benzam Yadav Samaj chief and social office bearers welcomed Bastar MLA Lakheshwar Baghel and Rural District President Balram Morya by wearing a safa and with a bouquet.
यादव समाज के प्रमुख एवं समाज पदाधिकारियों ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मोर्य को साफा पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया
जगदलपुर – कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शहर में स्थित दलपत सागर समीप कृष्ण मंदिर पहुंचकर बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेस्वर बघेल एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की
पूजा करने के पश्चात मंदिर में श्री लखेश्वर बघेल ने कदम का पेड़ लगाकर यह संदेश दिया कि हर पौधे का अपना महत्व है फलदार पौधे फल देते हैं और छायादार पौधे हमें छाया देते हैं इनसे इमारती लकड़ी भी प्राप्त होती है औद्योगिकीकरण के इस दौर में पौधरोपण जरूरी है हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रण लेना चाहिए विशेषतौर पर युवा इससे जुड़ें युवा प्रण लें कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दें
बस्तर विधायक ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की दी बधाई इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है
श्री बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीलाएं और उनके उपदेश हमें जीने की सही कला सिखाते हैं उनके द्वारा दी गई सीख जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक हैं और सही रास्ता दिखाती हैं
जिसमें मौजूद रहे बस्तर जिलाग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य ,यादव समाज जिला अध्यक्ष बलराम यादव, जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु,अनिल पांडे, गणेश बघेल, हरीश पारख,बुदरू बघेल, राजेश कुमार एवं यादव समाज के पदाधिकारियों धीरेंद्र यादव, रघुवंश, रोहित,लछमन, धनेश, यदुवंश, शुभम, विक्की, बंटी,समस्त कार्यकर्तागण व समाज प्रमुख उपस्थित रहे