छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत भटभेरा मे प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्री राम _सर्धष सामिति दुवारा मटका फोड का आयेजन किया

ग्राम पंचायत भटभेरा मे प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्री राम _सर्धष सामिति दुवारा मटका फोड का आयेजन किया गया कार्य क्रम का मुख्य अथिति बेदिन रामकुमार साहु ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी भगवान विष्णु ने पृथ्वीको पाप मुक्त करने हेतु भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि रोहोनी नक्षत्र में कृष्ण के रूप में अवतार लिया जन्माष्टमी अर्थात कृष्ण जन्म उत्सव इस वर्ष जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त सोमवार को मनाया गया जन्म जिस के आगमन से पहले ही उसकी तैयारी जोरों शोरों से पूरे भारतवर्ष में इस त्यौहार के रूप में मनाते हैं चारों और वातावरण भगवान श्री कृष्ण के रंग में डूबा हुआ है उप सरपंच जितेंद्र कुमार रामकुमार साहु ममता राव जगत राम साहु चैन कुमार सिन्हा केजुराम साहु गुलाब वर्मा हेमनाथ साहु एवं बोल बम समिति ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button