छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ई मार्केट के संस्थापक गवई का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज को दान: E-Market founder Gavai’s body donated to Medical College

भिलाई। सेक्टर छ: के ई मार्केट के संस्थापक मानिक राव गवई का 87 साल का इनका उनके निवास स्थान सेक्टर 6 मार्केट बीएसपी क्वार्टर में आज हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके इच्छा के अनुसार मेडिकल कॉलेज में दान किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रकाश गेडाम ने बताया कि उनका कहना था कि मैं जीवन भर समाज के लिए समाज की भलाई के लिए व्यापारी हितों में काम किया हूं, धन्यवाद मेरा शरीर भी देश के काम आए तो मेरे लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Related Articles

Back to top button