कोंडागांव पुलिस बनेगी बच्चो की मित्र, कोतवाली में बनाया बाल मित्र कक्ष
Rajeev Gupta
अध्यक्ष बाल अधिकार सरक्षंण आयोग छत्तीसगढ़ श्रीमती प्रभा दुबे के हाथो किया गया उद्घाटन।
थाना में बच्चों को घर जैसा महौल प्रदाय करना मुख्य उद्देश्य है।
कोंडागांव । पुलिस थाना कोण्डागांव में बाल मित्र कक्ष का उद्घाटन अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ श्रीमती प्रभा दुबे के हाथो किया गया। बाल संरक्षण हेतू पुलिस मुख्यायल के निर्देशानुसार आज बाल मित्र कक्ष के माध्यम से थाना में आने वाले बालक बालिकाओं का थाना में अच्छा व घर जैसा महौल मिले तथा उनके अधिकारों का संरक्षण किया जा सके इस उददेश्य से इस कक्ष का उद्घाटन किया गया है। इसी तरह जिला के थाना माकडी, केशकाल, फरसगांव में बाल मित्र कक्ष बनाया गया है। बालक- बालिकाओं में पुलिस का व्यवहार अच्छा हो उसके लिए बाल कल्याण अधिकारी नियुक्ति कर उनको राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया है।
इस अवसर पर अति.पुलिस अधीक्षक श्री अनन्त साहू, एसडीएम श्री टेकचंद अग्रवाल, थाना प्रभारी कोण्डागांव श्री राजेन्द्र मण्डावी एवं यातायात प्रभारी अर्चना धुरंधर मौजूद रहे।