अमित यादव भाजपा युवा नेता हुए सत्यनाम धुन कार्यक्रम में शामिलअमित यादव भाजपा युवा नेता हुए सत्यनाम धुन कार्यक्रम में शामिल Amit Yadav joined BJP youth leader Satyanaam Dhun program

अमित यादव भाजपा युवा नेता हुए सत्यनाम धुन कार्यक्रम में शामिल
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/आज ग्राम मुड़पार तहसील बेमेतरा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय सत्यनाम धुन कार्यक्रम रखा गया था जिसमें अमित यादव भाजपा युवा नेता ने शामिल होकर चल रहे सत्यनाम धुन
कार्यक्रम में कबीर साहेब के चित्र में श्रीफल एवं पूजा अर्चना कर साहेब की आशीर्वाद प्राप्त किया जहां पर कार्यक्रम में ग्राम मुड़पार मे दूर-दराज से आए हुए सत्यनाम टोली के सदस्य ने अपने साथ लाए हुए वाद्य यंत्र के साथ नित्य करते हुए कबीर साहब की महिमा के गुणगान गाते हुए तथा सत्य मार्ग में चलने का संदेश देते हुए अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहा था जहां पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण तथा समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395