Uncategorized
*मजगांव (सलधा) के प्राथमिक शाला के जर्जर कक्ष के साथ बदहाल भवन की अनियमितता*
बेरला:- बेमेतरा जिला में सैकड़ों स्कूल जर्जर स्थिति में देखा गया है। कई ग्रामीण क्षेत्रो में स्कूल की नजर की जाए तो आम तौर पर सुरहोली स्कूल निरीक्षण में पहुंचे राहुल टिकरिहा, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि जिले में लगभग 350 से अधिक स्कूल भवन जर्जर स्थिति में है और शासन व विभाग के द्वारा नए भवन हेतु किसी प्रकार की पहल नहीं।