Uncategorized

*कबीर साहब सत्संग प्रवचन भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित की गई*

बेरला- ग्राम सोंढ तहसील बेरला जिला बेमेतरा में सदगुरु कबीर साहब की आशीर्वाद पंथ श्री प्रकाशमुनि नाम साहब के असीम कृपा से भादो कृष्णा प्रतिपदा से भादो पूर्णिमा तक एक माह की सदगुरु कबीर साहब सत्संग प्रवचन भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित की गई है। जिसमें अंचल के सतगुरु सत्संग भजन मंडली अपनी अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं षष्टम दिवस श्री सदगुरु कबीर ग्रंथ मंडली सरदा श्री खेदु साहेब सदगुरु कबीर साहब की नाम की महिमा बताते हुए कहे हैं संसार में जब जीव आऐ सतगुरु की नाम लेकर भवसागर से पार हो जाएंगे आमीन माता ग्रंथ मंडली सैगोना बहुत सुंदर साहब की भजन प्रस्तुत की गुरु गोसाई प्रकाश साहेब अपने आशीर्वचन में कहे मानव जीवन बड़ा अमूल्य जीवन है जो समय मिले हैं उसे सत्संग में समय देकर अपने जीवन को धन्य बनाएं सुशील कुमार साहू अपने विचार में कहे यह सीख परम सम्माननीय नरोत्तम वर्मा रामायण के व्याख्याकार से मिले हैं। हमारे सद्गुरु कहते हैं साधु सुप के समान होते हैं और सार सार को धारण करते हैं। कंकड़ पत्थर को साफ कर निकाल देते हैं तो हम एक माह की रामायण की कार्यक्रम में यह सीख मिला है कि सदगुरु कबीर साहब की अमृतवाणी 1 माह तक हो ऐसे हमने संत समाज बीच विचार रखें सब ने ताली बजाकर स्वागत किया यह कार्यक्रम 20 सितंबर 2021 दिन सोमवार को समापन होगा नरोत्तम वर्मा विचार प्रकट करते हुए कहा मेरी रामायण की पठन करने से सदगुरु कबीर साहब की ग्रंथ प्रवचन हो रहा है मैं धन्य हो गया सावन माह में रामायण और भादो माह में सदगुरु कबीर साहब के अमृतवाणी की रसपान कर रहे हैं। हमारे ग्राम धन्य हो गए भकला राम जी, मन्नू राम पाटिल, गोपाल राम साहू, जगत राम, राम विश्राम वर्मा, धनेस राम, दौवाराम, पुरन वर्मा, सत्य प्रकाश, प्रेम प्रकाश, सूर्य प्रकाश, अश्वनी साहू, आमीन माता सेवक सती सज्जन बिंद सत्संग का लाभ लेकर अपने जीवन को धन्य बनाए।

Related Articles

Back to top button