देवेन्द्र समर्थक एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस ने गजभिये को दिया अपना समर्थन कहा शंकरा विद्यालय एक सप्ताह में बच्चों को रिप्रवेश नही दिया तो होगा आंदोलन
मामले को साल्व करने के बजाय शिक्षा विभाग के अधिकारी ने उल्टा आंदोलनकर्ता को ही कहा तंबू हटाये नही तो जाना पड़ेगा जेल
भिलाई। शंकरा विद्यालय सेक्टर दस में पिछले कई दिनों से सामाजिक कार्यकर्ता सोनिया गजभिये द्वारा किये जा रहे अनशन को समर्थन देने आज महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थक एनएसयूआई के एक दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने शंकरा स्कूल पहुंच कर 16 छात्र-छात्राओं को टीसी दिये जाने के मामले में जिलाधीश एवं शंकरा विद्यालय प्रबंधन को ज्ञापन सौँपकर एक सप्ताह में इस मामले को पटाक्षेप करने कहा है और उन्होनें आगे कहा है कि यदि एक सप्ताह में बच्चों को रिप्रवेश नही दिये जाने पर एनएसयूआई भी आमरण अनशन करने बाध्य होगा। एनएसयूआई के लोगों ने जब शंकरा विद्यालय द्वारा छात्रों को टीसी दिये जाने का कारण पूछा तो प्रबंधन ने पर्सनल रिजल बताया। एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस पिछले कई दिनों से लगातार अपना समर्थन दे रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुश पिल्ले, शेख नौशाद, गुरलीन सिंह, आकाश यादव, संभू झा, राहुल मिश्रा, गुरूमुख सिंह, मनीष शर्मा, अमन सोनी, करण, प्रशांत राव, अर्श एवं बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद था।
सिर्फ एक क्लिक कर देखें विडिओ समाचार…..
सेक्टर 1 साख समिति में दस साल से चल रहा है घोटाला