गैस रिशाव के चलते लगी आग में एक ही परिवार के चार लोग झुलसे
भिलाई – कोहका आर्य समाज के पास रहने वाले प्रमोद सोनी जो नेहरु नगर गैस एजेंसी में गैस बाटने का कार्य करते है, आज तक़रीबन रात के 10.30 बजे अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोने लगे लेकिन मच्छर से बचने के लिए कछुआ अगरबत्ती जलाना भूल गए, और वो उठकर कछुआ अगरबत्ती जलाने के लिए जैसे ही माचिसमारे गैस रिशाव से फैली गैस ने आग का रूप ले लिया, क्योकि स्वंय प्रमोद सोनी गैस एजेंसी के कर्मचारी है इसलिए उन्होंने आग पर जल्दी ही काबू पा लिया लेकिन आग से उनका हाथ झुलस गया, वही उनकी पत्नी एवं 2 बच्चे भी आग की चपेट में आ गए बच्चों को कुछ ज्यादा नुकशान हुआ, अमरजेंसी नंबर 112 पर फोन करने पर स्मृति नगर चौकी की पेट्रोलिंग पार्टी ने तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर घायलों को सुपेला लाल बहादुर अस्पताल पहुचाया, जहा प्राथमिक उपचार के बाद चारो को दुर्ग अस्पताल इलाज़ के लिए भेज दिया गया !