ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच प्रतिनिधि स्वस्फूर्त लगातार रोप रहे हैं पौधे Sarpanch representatives of Gram Panchayat Hammudi are planting saplings spontaneously
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210829-WA0037.jpg)
।। ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच प्रतिनिधि स्वस्फूर्त लगातार रोप रहे हैं पौधे ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। समीपस्थ ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच प्रतिनिधि बालमुकुंद चंद्रवंशी अपने साथियों के साथ लगातार स्व प्रेरित होकर गांव को चारों दिशाओं को हरा-भरा करने के उद्देश्य से बिना किसी के सहयोग लिए आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने की दृष्टिकोण से लगातार पौधे रोप रहे हैं उनके द्वारा सरकारी तालाब नाला के पास स्थित तालाब नदी के किनारे गौठान के किनारे मुक्तिधाम के किनारे शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला मैदान के साथ ही साथ गांव में जहां-तहां यत्र तत्र लगातार पौधारोपण किया जा रहा है इनसे प्रभावित होकर कुछ युवा वर्ग भी इनके साथ में पौधारोपण के कार्य में लगे हुए हैं बालमुकुंद चंद्रवंशी से बात करने पर उन्होंने बताया की उनके द्वारा गांव में अब तक लगभग 150 पौधे रोपे जा चुके हैं साथ ही साथ उनका ट्री गार्ड लगाकर बखूबी संरक्षण भी करते हैं इनके द्वारा लगाए गए पौधे अब तक पशु पक्षियों एवं आम आदमी के बैठने लायक छाया प्रदान करने लगे है उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि यह कार्य वे पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया से प्रभावित होकर साथ ही साथ आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के दृष्टिकोण से निस्वार्थ रूप से किया जा रहा है ।।