किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं विधायक आशीष छाबड़ा There is no compromise with the interests of farmers, MLA Ashish Chhabra

किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं विधायक आशीष छाबड़ा
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/सर्वदलीय सर्व समाज द्वारा आयोजित ग्राम नेवनारा में लगने वाले स्पंज आयरन एवं प्रदूषण युक्त उद्योगों को क्षेत्र से बाहर रखने संबंधी बैठक में भाग लेते हुए बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने कहा कि बेमेतरा जिला कृषि आधारित जिला है तथा अन्य जिलों के अपेक्षा प्रदूषण रहित है क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग नहीं है क्षेत्र की जनता का मुख्य साधन कृषि है ऐसे में अगर बेमेतरा क्षेत्र में कोई उद्योग लगता है तो वह कृषि से संबंधित ही हो बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने कहा कि यह बैठक कोई राजनीतिक बैठक नहीं है ना ही कोई राजनीतिक मंच है यह बैठक अपने आने वाले कल को बचाने के लिए रखी गई है मैं इस बैठक में इस बात की घोषणा करता हूं कि जब भी उद्योगों के संबंध में जनसुनवाई होगी मैं सबसे आगे रहूंगा जो बड़े उद्योगपतियों द्वारा लगाए जाने वाले प्रदूषण युक्त उद्योगों का विरोध करो करूंगा मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं किसानों के साथ खड़ा हूं और मैं यह भी बताना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी भी किसान हैं जो किसानों के दर्द को समझते हैं हम उनके समक्ष अपनी बातों को रखेंगे मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे मुखिया हमारे साथ न्याय करेंगे बेमेतरा क्षेत्र हरा भरा कृषि और किसानी का क्षेत्र है इसमें किसी भी प्रकार के प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को लगने नहीं दिया जाएगा हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य है इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा क्षेत्र की जनता ने मुझे जिस विश्वास के साथ चुना है मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरु इस बैठक में निम्न भीखम साहू,नेतराम निषाद,चंदू धीवर, रामेश्वर देवागन, रासबिहारी कुर्रे, खेदूराम बंजारे,शिरीष शर्मा,राजेश साहू,राजेश वर्मा,विनोद परगनिहा,राजेश दुबे, खेदुराम बंजारे महेतर राम साहू,प्रवीण शर्मा, बबली सोनवानी,कृष्णा चतुर्वेदी, टी.आर वर्मा,राधेश्याम बंजारे, कुशाल नायक,प्रमोद साहू, रामअवतार साहू,भुवन साहू,सोमेश साहू,राजकुमार सेन,गुड्डू सेन,गोविंदा राजपूत,जितेंद्र जोशी,किशोर शर्मा, भक्तुराम पाल,अशोक सेन,मोतीराम सारंग,लाला बंजारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395