Uncategorized

सांकरा में नीलांचल सेवा समिति कार्यालय का शुभारंभPre B Ed Entrance Exam 2021 was organized by Chhattisgarh Vyapam today on Sunday. Nilanchal Seva Samiti office inaugurated in Sankara

सांकरा में नीलांचल सेवा समिति कार्यालय का शुभारंभ पिथौरा -नर सेवा नारायण सेवा एवं नई सोच नई उम्मीद के संकल्प को लेकर साकरा में सेक्टर कार्यालय का उद्घाटन निलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष संपत अग्रवाल द्वारा किया

 

 

 गया।  जोक, जिले के पिथौरा विकासखंड के बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत साकरा में सेक्टर कार्यालय का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बसना तथा समाजसेवी संपत अग्रवाल द्वारा हजारों लोगों की उपस्थिति में किया गया। संपत का काफिला कार्यकर्ताओं के साथ सांकरा पहुंचने पर संत अन्ना चौक से लेकर शीतला माता मंदिर तक जगह जगह सामाजिक जनों जनप्रतिनिधियों व्यापारियों व पत्रकारों ने रोककर फूल मालाओं से स्वागत किया अन्ना चौक से शीतला मंदिर तक जुलूस की शक्ल में बाजे गाजे के साथ पुरुषों एवं महिलाओं की उपस्थिति में कार्यालय का उद्घाटन कर श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में सायं 5:00 बजे लगभग सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि समिति के कार्यालय खोलने का मुख्य उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा एवं नई सोच नई उम्मीद के संकल्प का है साकरा अंचल में स्वास्थ्य शिक्षा सहित खेलकूद को बढ़ावा देते हुए गरीब जनता की समस्याओं को समाधान करते हुए स्वास्थ्य से संबंधित आपातकालीन सेवा करना है साथ में सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा ने साकरा अंचल में निलाचल सेवा समिति के बैनर तले गांव के अंतिम व्यक्ति तक बुनियादी सेवाओं को कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुहैया कराने की बात कही एवं सेक्टर सह प्रभारी विजय चौधरी ने भी नर सेवा नारायण सेवा के स्लोगन को लेकर गांव में बुजुर्गों महिलाओं दिव्यांग जनों सहित अति पिछड़े लोगों तक सेवा करने की बात कही तथा आने वाले समय में मुख्य रूप से समिति द्वारा कोविड-19 मैं तीसरी लहर से बचने हेतु आम जनों को जागृत करने हेतु गांव-गांव जाकर संपर्क करने की भी बात कही। उक्त अवसर पर बसना नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल किरण पटेल वीरेंद्र नायक मोहित पटेल उत्तर पटेल वीरेंद्र प्रधान उपेंद्र साहू शिव किशोर साहू संतोष मांझी प्रमोद प्रधान कन्हैया प्रधान किशोर कानूनगो राजेश मिश्रा सहित सकरा से राजेश पटेल विक्रम अग्रवाल अविनाश भोई श्रीमती बसंती सोनी अभिषेक चौहान दिनेश पटेल पुरुषोत्तम पटेल भूपेंद्र साहू गुरुदेव छतर भानु प्रसाद राणा कमल साहू विनोद यादव नीलमणि प्रधान जगन्नाथ दास लोकनाथ खूंते सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे। सभा स्थल में समिति के संरक्षक संपत अग्रवाल द्वारा अंचल के बुजुर्गों महिलाओं सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों का शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया जिसका क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। फ़ोटो संलग्न।

Related Articles

Back to top button