छत्तीसगढ़
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 एवं 2020 पदक प्राप्त कर चुके खिलाड़ियों को नगद राशि देकर किया जाएगा सम्मानितProposal invited for printing work till 7th September Players who have won Khelo India Youth Games 2019 and 2020 medals will be honored by giving cash
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 एवं 2020 पदक प्राप्त कर चुके खिलाड़ियों को नगद राशि देकर किया जाएगा सम्मानित
15 सितंबर तक जमा कर सकते है आवेदन
नारायणपुर अगस्त 2021- खेलो इंडिया यूथ गेम्स वर्ष 2019 एवं 2020 में पदक प्राप्त चुके खिलाड़ियों को राज्य शासन की तरफ से पुरस्कर स्वरूप नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आवेदन जमा करने की तिथि 15 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र राज्य खेल संघों की अनुशंसा के साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला कार्यालय अथवा खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय में जमा करना होगा। आवेदन पत्रों का प्रारूपमय विज्ञापन विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटस्पोर् ट्सएसवायडब्ल्यूडॉटसीजीडॉटजीओव् हीडॉटइन से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रोत्साहन राशि के तौर पर यूथ गेम्स में व्यक्तिगत खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 02 लाख रूपए, रजत पदक विजेता को 1.50 लाख रूपए एवं कांस्य पदक विजेता को 01 लाख रूपए प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह दलीय खेलों के लिए स्वर्ण पदक विजेता को 01 लाख रूपए, रजत पदक विजेता को 75 हजार रूपए, एवं कांस्य पदक विजेता को 50 हजार रूपए की राशि दी जाएगी।