Koandagaon: विकास नगर शिव मंदिर में माताओं ने की कमरछठ की पूजा
संतान की लंबी आयु के लिए माताओं ने रखा निर्जला व्रत
कोण्डागांव। संतान की लंबी उम्र एवं संतान प्राप्ति के लिए छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में कमरछठ पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। कोण्डागांव के विकास नगर में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आसपास की माताएं एवं बहनों ने निर्जला उपवास करते हुए शनिवार को कमरछठ की पूजा की। इस दौरान चन्द्रकिरण अवस्थी, स्मृति बक्शी एवं शोभना ने बताया कि कमरछठ का व्रत माताएं एवं बहने निर्जला उपवास रहकर संतान लम्बी उम्र एवं संतान प्राप्ति के लिए करती हैं। इस पूजा को करते समय विशेष तौर पर महुआ का फल और महुआ के पत्ते में पूजन सामग्री रखते हुए छ प्रकार के अन्न सहित भैंस के दूध, दही, धी से पूजन कार्य किया जाता है। इस पर्व में किसान के द्वारा बिना हल चलाएं उगे हुए चावल एवं छ प्रकार के हरी साग की सब्जी बनाकर सूर्य अस्त होने के पूर्व फलाहार किया जाता है।
इस पर्व को हलछठ या हलषष्ठी भी कहा जाता है। इस व्रत को करने वाली माताएं निर्जला रहकर शिव पार्वती की पूजा करती है। सगरी बनाकर सारी रस्में भी निभाई गई और कमरछठ की कहानी सुनकर शाम को डूबते सूर्य को अध्र्य देने के बाद अपना व्रत खोलेंगी। इस व्रत को यूपी बिहार के पावन छठ व्रत की तरह ही माना जाता है जो संतान की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है। कमरछठ की पूजा के लिए महिलाएं गली मोहल्ले में मिलकर प्रतीक स्वरूप दो सगरी तालाब के साथ मिट्टी की नाव बनाया और फूल पत्तों से सगरी को सजाकर वहां महादेव व पार्वती की पूजा की।
मंदिर प्रांगण में सुमित्रा टावरी, मोहनी शुक्ला, लीला टॉक, कुंती अवस्थी, चन्द्रकिरण अवस्थी, स्मृति बक्शी, डाली चौहान, राखी राव, विद्या यादव, वीना सिंह, रानी शुक्ला, शोभना राव, सूनीता चौहान, लक्ष्मी पाण्डेय, सारिका चौहान, लक्ष्मी पोपटानी सहित अनेक माताओं ने पूजा की।