भिलाई में आज 28 केन्द्रों में लगेंगे कोविशिल्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन:Today in Bhilai 28 centers will have vaccine of first and second dose of Kovishild
भिलाई। रविवार 29 अगस्त नगर निगम क्षेत्र में 28 केन्द्रों में को 18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 01 पीएचसी खम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, वार्ड 02 शिवमंदिर भवन मॉडल टाउन, वार्ड 04 सियान सदन राधिकानगर, वार्ड 05 बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भवन, वार्ड 06 सामुदायिक मंगल भवन दुबे पशु आहार के सामने सुपेला, वार्ड 03 यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड 9 पीएचसी कोहका मंगलबाजार सामुदायिक भवन, वार्ड 12 शिवमंदिर कांजी हाउस में 18 एवं 45 से अधिक उम्र वालों को केवल द्वितीय डोज लगाया जाएगा|
इसके अलावा वार्ड 70 सियान सदन मिलन चौक हुडको, वार्ड 15 वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड 27 डोमशेड फौजीनगर, वार्ड 15 प्रजापति भवन शांतिनगर, वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम, वार्ड 49 मानव आश्रम सेक्टर 01, वार्ड 28 मंगलबाजार छावनी, वार्ड 29 पीएचसी बापूनगर, वार्ड 33 सामुदायिक भवन पानी टंकी पंप हाउस, वार्ड 32 पीएचसी खुर्सीपार, वार्ड 30 सांई मंदिर प्रांगण भवन, वार्ड 31 गणेश मंदिर प्रांगण के पास, वार्ड 37 शिवालय मंदिर प्रांगण, वार्ड 35 गणेश पंडाल स्ट्रीट 36 व 37 के बीच, वार्ड 38 पॉवरहाउस बस स्टैण्ड, वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार, वार्ड 52 महाराष्ट्र मंडल सड़क नं. 03 सेक्टर 04, वार्ड 53 डोमशेड सेक्टर 05, वार्ड 65 हनुमान मंदिर के पास सड़क 18 सेक्टर 07, वार्ड 64 गुंडिचा मंच सेक्टर 10 में पहुंचकर भिलाई निगम क्षेत्र के नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने सुरक्षित तरीके से वैक्सीन लगा सकते सकते हैं!