छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम ने पकड़ा सडक़ पर बैठे 12 आवारा मवेशियों को

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग अतिक्रमण दस्ता ने मंगलवार को पुलगांव चैाक और गंजपारा चौक के पास सडक़ पर बैठे 12 आवारा मवेशियों को पकड़ा। जिन्हें नगर निगम दुर्ग के रायपुर नाका मुक्तिधाम के बाजू स्थित जीरो वेस्ट सेंटर में छोड़ा गया। शासन की निदन 1100 में आवारा मवेशियों को पकडक़र हटाने की मांग किया गया था। जिसके तहत् आज निगम द्वारा कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि शहर के सभी प्रमुख चैाक चौराहों में आवारा मवेशी खड़े और बैठे हुये दिखायी देते हैं। इस संबंध में अनेक नागरिकों की सूचना शिकायत नगर निगम दुर्ग में प्राप्त हो रही है। आवारा मवेशियों का इस प्रकार सडक़ पर बैठने और खड़े रहने से दुर्घटनाएॅ हो रही हैं। अत: आवारा मवेशी पकडऩे का अभियान चलाया जाए। एैसी एक शिकायत निदान 1100 में की गई हैं जिसमें बताया गया है कि पुलगांवा के मुख्य चौक, और गंजपारा चौक में अधिक संख्या में आवारा मवेशी बैठे रहते हैं। गंभीर दुर्घटना को ध्यान में रखते हुये शिकायत के आधार पर आज कार्यवाही कर 12 आवारा मवेशी को पकड़ा गया।

Related Articles

Back to top button