छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अमृत मिशन कार्य के दौरान हुआ लीकेज

दुर्ग! पद्मनाभपुर पानी टंकी के पीछे अमृत मिशन की 600 एमएम पाइप लाईन में पीडीएमसी और अमृत मिशन की टीम सुधार कार्य कर रही है। गत दिनों अमृत मिशन के कार्य के दौरान पाइप लाईन में लीकेज हो गया था। आस-पास क्षेत्र वासियों को गंदा पानी न मिले इसे देखते हुये उसकी मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर द्वारा सुधार कार्य का आज निरीक्षण किया गया। उन्होंने पीडीएमसी और अमृत मिशन की टीम के लोगों से कहा कार्य को जल्द पूरा करें। आपकी लापरवही पूर्वक कार्य से निगम की छबि धूमिल हो रही हैं। निवासियों द्वारा गंदा पानी आने की सूचना शिकायत की जा रही है। निरीक्षण के दौरान जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, अमृत मिशन टीम के सदस्य उपस्थित थे।

एक क्लिक कर देखें विडिओ ….

सेक्टर 1 साख समिति में दस साल से चल रहा है घोटाला

Related Articles

Back to top button