नगरीय निकायों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2018/12/IMG_20181219_215413.jpg)
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने शनिवार को सुबह राजस्व, जल संसाधन, लोक निर्माण, खाद्य एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के तीनों राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को अनुभाग स्तर पर तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की बैठक लेकर अगले दो माह के भीतर सभी राजस्व प्रकरणों-सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, नक्शा-खसरा, बी-वन आदि का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अगले माह होने वाले राजस्व पखवाड़ा के दौरान सभी विवादित-अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा तथा नए-पुराने सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें, ताकि ग्रामीणों को राजस्व से संबंधित छोटे-छोटे कार्यों के लिए कलेक्ट्रेट अथवा मंत्रालय का चक्कर लगाना नहीं पड़े। उन्होंने स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, रोड किनारे, श्मशानघाट, तालाब के मेड़ पर किए गए अतिक्रमणों एवं ऐसे अतिक्रमण को तत्काल हटाने के भी निर्देश दिए। भू-अर्जन के कारण विभिन्न सिंचाई परियोजनाएं- जलाशय, नहर लाइन, व्यपवर्तन आदि के कार्य तथा सड़क निर्माण का कार्य रुकना नहीं चाहिए।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117