छत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

कवर्धा। संकुल पालक में बेसलाइन आकलन प्रशिक्षण संपन्न-SABKA SANDESH

कवर्धा। 27अगस्त2021 को संकुल पालक वि.ख.बोड़ला में संकुल प्राचार्य पालक सोहन कुमार यादव ने बताया कि सत्र 2021-22 में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों का बेसलाइन, मिडलाइन एवं एडलाइन आकलन किया जाना है । स्कूलों में बेसलाइन आकलन 28 अगस्त से 10 सितम्बर 2021 के मध्य संपन्न किया जायेगा । बेसलाइन आकलन सेतु पाठ्यक्रम पर आधारित होगा । पोर्टल पर अंकों की प्रविष्टि cgschool.in में लाॅग इन कर किया जायेगा । सभी शिक्षकों को पूरी तरह बेसलाइन आकलन प्रशिक्षण दे कर प्रशिक्षित किया गया । इसके अतिरिक्त संकुल बैठक में विज्ञान इंस्पायर अवार्ड हेतु पंजीयन सभी माध्यमिक एवं हाई स्कूल में 5-5 विद्यार्थियों का पंजीयन,प्रिंट रिच छात्रवृत्ति की जानकारी, जाति प्रमाण पत्र , डी बी टी एंट्री, वेक्सीनेशन टीका करण की जानकारी, आकर्षक एवं सुन्दर विद्यालय बनाने हेतु पहल, कक्षा अनुरूप अधिगम स्तर का विकास हेतु चर्चा एवं अन्य जानकारियों की चर्चा किया गया । संकुल बैठक में संकुल प्राचार्य पालक सोहन कुमार यादव, संकुल समन्वयक राजू मेश्राम,प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा, सुरेश धुर्वे, आश्रम अधीक्षक खेमराज जांगडे, सोनू राम रावटे, घनश्याम ठाकुर,देवेन्द्र खरे, शिवचरण सोनवानी, सुमेरी सिंह तिलगाम, पूरन दास साहू एवं संकुल के सभी प्रभारी शिक्षक गण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button