देश दुनिया
*पीड़ित किसान ने राष्ट्रपति महोदय जी से मिलने व अपनी सरंक्षण लेने के लिये पत्र लिखाThe victim farmer wrote a letter to meet the President and seek his protection.

प्रति,
राष्ट्रपति महोदय जी
भारत सरकार नई दिल्ली
विषय:- मिलने बावत्|
महोदय,
सनम्र निवेदन है कि में बेदलाल साव,
पिता-रविशंकर साव,जाति-तेली,ग्राम-गिधामुण्डा,
पोस्ट-पझरापाली,थाना-बसना,तहसील-सरायपाली,
जिला-महासमुन्द,राज्य-छत्तीसगढ़ देश-भारत का निवासी हुँ |
मेरे से 2लाख रुपये के एवज में 32लाख रुपये कि
अवैध-वसुली कि गई है |
अपराध की जानकारी और नियम-कानून व सजा को जानते हुये भी छत्तीसगढ़ पुलिस व छत्तीसगढ़ शासन सरंक्षण मिला हुआ है,अवैध वसूली में l
मेरे मोबाइल-9669423800 की जासुसी हो रही है |
मेरे मौलिक-अधिकार का हनन किया जा रहा है |
अतः माननीय महोदय जी से निवेदन है कि मुझे अपने सरंक्षण में लें l
दिनांक- 27/08/2021
आवेदक
बेदलाल साव
मो.-9669423800