Uncategorized
*नगर मुख्यालय में हमर बेरला के लोगो लिए बना ग्रीन गार्डन लगा रही स्वच्छता की गुहार*
*बेमेतरा/बेरला:-* नगर पंचायत बेरला अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के प्रतीक स्वरूप हमर बेरला लोगो का ग्रीन गार्डन में इन दिनों खरपतवार की भरमार दिखाई पड़ रही है। नगर की स्वच्छता की प्रतीक ग्रीन गार्डन इन दिनों स्थानीय प्रशासन की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते स्वंय की स्वच्छता एवं साफ सफाई की गुहार लगा रही है। जिससे नगर मुख्यालय के लोगों पंचायत प्रशासन के प्रति असन्तोष एवं नकारात्मकता पनपने लगी है। जिस पर नगर पंचायत के जिम्मेदार आला अफसर एवं जनप्रतिनिधियों को गम्भीरता दिखाने की दरकार है। वरन हमर बेरला के लोगो लिए ग्रीन गार्डन में आकर्षक एवं मनोहारी घांस के बजाए खरपतवार से ग्रीन गार्डन की स्वच्छता एवं सुंदरता बिगड़ जाएगी। जिसकी सुध लेने की आवश्यकता है।