छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मवेशी मालिक रहे सावधान, गाय भैंसों को खुला छोड़ा तो पहुच जायेंगे गौठान

भारी भरकम राशि जमा करने के बाद छुटेंगे उनके जानवर

निगम की टीम ने 11 पशुओं को पडकर भेजा गौठान और मालिकों से वसूले जुर्माना

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एसके सुंदरानी के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए आज सुपेला चौक से नेहरू नगर चौक तक के 11 आवारा पशुओं को पकड़ कर नेहरू नगर कोसा नाला, भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप बस डिपो के सामने गौठान में रखा गया है !

 

आवारा पशु के कारण यातायात में होने वाले परेशानी से आवागमन करने वाले को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ता है, आवारा पशु के कारण कई बार आवागमन करने वाले राहगीरों के एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है और कई अपना हाथ पैर तुडवा चुके हैं। रात्रि के समय विभिन्न स्थानों पर बैठे हुए या रास्ते में विचरण करते हुए आवारा पशु उनके रंगों के आधार पर दिखाई नहीं देते हैं, तथा अचानक से रास्ता पार करते हैं जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है व कुछ पशु मानव को भी चोटिल कर देते हैं इन सब कारणों से आयुक्त सुंदरानी ने मुख्य मार्ग से आवारा पशुओं को हटाने को सर्वप्रथम प्राथमिकता देते हुए आवारा पशुओं को पकडऩे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हुए हैं इसके परिपालन में निगम की टीम द्वारा रस्सी आदि की सहायता से आवारा पशुओं को पकडऩे का कार्य शुरू कर दिया है जिसे कॉउ कैचर के माध्यम से गौठान में पहुंचाया जाएगा! आज हुए कार्यवाही में पकड़े हुए पशुओं को बस डिपो के सामने गौठान में रखा गया है, जिन्हें यहां पर भोजन के रूप में चारा आदि उपलब्ध कराया जाएगा और इन पर आने वाले रखरखाव आदि खर्चे को इनके मालिक जो इन्हें ले जाने आएंगे उनसे वसूला जाएगा! जोन आयुक्त जोन क्रमांक 1 टीपी लहरें ने जानकारी देते हुए बताया इन गौठानो को महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया जाएगा, एक-दो दिनों में महिलाएं जिम्मा संभालेंगी जिसकी तैयारी की जा रही है दो महिला ग्रुप का चयन भी किया गया है, जिससे महिलाओं को भी रोजगार प्राप्त हो सके! आवारा पशुओं को छुड़ाने आने वाले मालिकों को यातायात विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त करना होगा इसके अतिरिक्त खुले में न छोडऩे का शपथ पत्र भी देना होगा इसकी भी तैयारी की जा रही है! आवारा पशुओं को पकडऩे के बाद गौठान में आवारा पशुओं को छुड़ाने के लिए दो मालिक पहुंचे थे जिन्हें रसीद काटकर शुल्क लेकर उनके पशु को वापस किया गया!

Related Articles

Back to top button