छत्तीसगढ़

किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण विषय पर किसान गोष्ठी का आयोजनFinancial assistance of 4 lakhs approved under Revenue Book Circular 6-4 Organized Kisan Goshthi on the topic of food and nutrition for farmers

किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण विषय पर किसान गोष्ठी का आयोजन
नारायणपुर 26 अगस्त 2021- कृषि एवं सम्बद्ध उत्पादों में हमारा देश पहले या दुसरे स्थान पर है लेकिन इस प्रचुरता को प्रबंधित करना भी महत्वपूर्ण है। हमारे उत्पाद पोषण युक्त गुणवत्तापूर्ण हों, किसानों को महंगी फसल की ओर आकर्षित करने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण विषय पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसमे मुख्य अतिथि कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र नारायणपुर की अधिष्ठाता डॉ रत्ना नशीने थी। इस अवसर पर डॉ रत्ना नशीने ने किसानों को अपने भोजन में सभी प्रकार के पोषक तत्वों को सम्मिलित करने की सलाह दी एवं विभिन्न पोषक तत्वों के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ दिब्येंदु दास ने किसानों से कृषि की नयी तकनीकों को अपनाने एवं वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की अपील की कार्यक्रम के अंत में कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर के वैज्ञानिक श्री मनीष कुमार वर्मा ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर आस पास के कृषक कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button