मंत्री श्री मोहम्मद अकबर शोक संतप्त परिवार से भेंटकर अपनी संवेदना प्रकट कीTips given to promote the policies of Congress in Bemetara assembly level social media workshop – MLA Ashish Chhabra Tips given to promote the policies of Congress in Bemetara assembly level social media workshop – MLA Ashish Chhabra
मंत्री श्री मोहम्मद अकबर शोक संतप्त परिवार से भेंटकर अपनी संवेदना प्रकट की
कवर्धा, 26 अगस्त 2021। प्रदेश के वन, परिवहन, आवस एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर गुरुवार को अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। मंत्री श्री अकबर प्रवास के दौरान ग्राम मिरमिट्टीमें स्व. होमनाथ योगी, ग्राम धमकी में स्व. श्री किरन प्रसाद शर्मा, यूथ क्लब में स्व. अर्जुन महाराज के तेरहवीं कार्यक्रम, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनिल ठाकुर के निवास पर परिजनों से भेंट की साथ ही ग्राम बिरनपुर कला में स्वर्गीय दिलीप उइके के निवास में पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों से भेंट मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। मंत्री श्री अकबर परिजनों से भेंटकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधि, परिवार के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, सभापति श्री प्रमोद लूनिया, श्री चुनवा खान, श्री अशोक सिंह, श्री मोहित माहेश्वरी, श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री दलजीत पाहुजा, श्री कौशल कौशिक, श्री जाकिर चौहान, श्री कन्नू सोनी, श्री होरी साहू, श्री राजेश माखीजानी, श्री सुधीर केशरवानी, श्री आकाश केशरवानी, श्री लेखा राजपूत, श्री विकास केशरी, श्री प्रशांत परिहार, श्री लक्की कादरी, श्री नदीम अंसारी, सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।