छत्तीसगढ़

बेमेतरा विधानसभा स्तरीय सोशल मिडिया कार्यशाला में कांग्रेस की नीतियों का प्रचार करने के दिए टिप्स –विधायक आशीष छाबड़ा Tips given to promote the policies of Congress in Bemetara assembly level social media workshop – MLA Ashish Chhabra

बेमेतरा विधानसभा स्तरीय सोशल मिडिया कार्यशाला में कांग्रेस की नीतियों का प्रचार करने के दिए टिप्स –विधायक आशीष छाबड़ा


देव यादव सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/कांग्रेस आई टी सेल की तीन द्विवसीय कार्यशाला का समापन आज बेमेतरा के टाऊन हाल मे आयोजित किया गया,।इसमे कांग्रेस आई टी सेल के युवा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।कार्यशाला मे सर्वप्रथम छ ग किसान परिषद के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री सुरेन्द्र शर्मा ने विस्तार से अपनी बात रखी , उन्होने बताया किस तरह कांग्रेस के जाबांज सिपाहियों के बलिदान से देश को आजादी मिल पायी और आजादी की लड़ाई मे जो लोग अंग्रेजों का साथ दिए और देश के साथ विश्वासघात किए वो लोग कैसै आज देशभक्ति का सर्टीफिकेट बांट रहे हैं ।।उन्होने अपने ओजपूर्ण और तार्किक वक्तव्य से तत्कालीन इतिहास पर उदाहरण देकर बताया कि जो लोग आज सत्तर साल के इतिहास मे देश की उपलब्धियों को एक ओर नकार रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस सरकारों द्वारा देश की अर्जित संपत्तियों को केवल और केवल बेच रहे हैं और उसी से खर्च चला रहे हैं।कैसै 2004और 2009मे भाजपा को देश की जनता ने नकार दिया तो एक छद्म परसेपशन से 2014 से सत्ता हथियाने का षडयंत्र रचा और सत्ता हासिल की ।।सत्ता मे आने के बाद नोटबंदी और जी एसटी जैसे घातक कदम उठाया और इसे अपनी उपलब्धि बताई और दूसरी आजादी का नाम दिया , परन्तू आज मोदी जी उस पर जनता से आशीर्वाद मांगने की हिम्मत क्यों नही जूटा पा रहे हैं।
कार्यशाला को छ ग पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भी संबोधित किया,उन्होने बताया कि कैसै हम दो और हमारे दो के तर्ज पर मोदी सरकार काम कर रही है, मिडिया के एक बड़े तबके पर कैसै कार्पोरेट जगत कब्जा कर रखी है जिसको गोदी मिडिया के नाम से जाना जाता है,ऐसे परिस्थिति मे जब वैधानिक संस्थाओं को मोदी सरकार ने दबोच दिया और आज ये संस्थाए अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और कदमों तले रौंद दी गई, ऐसे मे सोशल मिडिया ही एक प्लेट फार्म बजता है जहां अपनी बात रखी जा सकती है,लेकिन सोशल मिडिया पर भी भाजपा आई टी सेल फोटो शाप्ड और भ्रमित तथा दूष्प्रचार के हथियार से कुचलना चाहती है, ऐसी स्थिति मे आज देश मे लोकतंत्र को बचाए रखना एक चुनौती है, सोशल मिडिया मे भाजपा के दूष्प्रचार से कैसै लड़ा जाए इसके टिप्स दिए , श्री त्रिवेदी जी ने भी अपनी बात विस्तार से रखा, और इस तरह का आयोजन निरन्तर करने की जरूरत पर बल दिया, और इसके लिए बेमेतरा के विधायक श्री आशीष छाबड़ा की सराहना की और धन्यवाद दिया,तीन दिवसीय आई टी कार्यशाला का आयोजन स्थानीय टाऊन हाल मे बेमेतरा के विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी के मार्गदर्शन मे प्रारंभ हूआ जिसका आज अंतिम दिन था कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने आई टी सेल की उपयोगिता और जरूरत पर प्रकाश डाला,और सोशल मिडिया के माध्यम से कैसै अपनी बात जनता तक पंहुचाई जाए और विपक्ष के दूष्प्रचार से बचा जाए और कैसै सार्थक जवाब दिया जाए , इस पर आई टी सेल युवाओं को इसके गूर बताए ।।
कार्यशाला मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति शशिप्रभा गायकवाड़ , जनपद अध्यक्ष बेरला श्रीमति हीरादेवी वर्मा , बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति शंकूतला साहू, अवनीश राघव,अविनाश तिवारी, टी. आर जनार्दन,नवीन ताम्रकार,ललित विश्वकर्मा,मिथिलेश वर्मा, सिद्दीक रवान, अजय राज सेन , सुमन गोस्वामी,अर्पित परगनिहा, मनीष सिन्हा, अजय सेन,देवा गर्ग, यशवंत साहू,राजा साहू, यशपाल साहू,खूबी साहू,फत्ते पटेल, विजय वर्मा,राजकुमार सेन,गुड्डू सेन,उमाशंकर पाटिल,महेंद्र साहू,पंकज साहू सहित बड़ी संख्या मे युवा कांग्रेस के आई टी सेल के सदस्यगण उपस्थित रहे

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button