स्कूल भवन निर्माण पर शाला प्रबंधन समिति की सहमति से हुआ आंशिक संशोधन …..बीइओ कोटा
रवि तम्बोली
स्कूल भवन निर्माण पर शाला प्रबंधन समिति की सहमति से हुआ आंशिक संशोधन …..बीइओ कोटा
रतनपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या रहे उपस्थित
रतनपुर – करैहापारा मे निर्माणाधीन स्कूल भवन मे एक दीवाल के कारण कमरे का आकार बहुत छोटा हो रहा था जिसके कारण भविष्य मे बच्चो को बैठने मे भारी परेशानीयो का सामना करना पडता इस संबंध मे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करैहापारा के शिक्षको ने शाला प्रबंधन समिति व रतनपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या को इस समस्या से अवगत कराया था जिस पर त्वरित ध्यान देते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने कोटा बीइओ ताण्डे जी को मौके के निरिक्षण करने हेतु निवेदन किया जिस पर निरिक्षण उपरान्त व शाला प्रबंधन समिति की सहमति से भवन निर्माण मे आँशिक संसोधन हेतु सहमति प्रस्ताव भेजने की बात बीइओ कोटा के द्वारा कही गई इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदस्य, व शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।