छत्तीसगढ़
बजरंग दल बेरला प्रखंड की हुई नवीन कार्यकरणीय की घोषणा

बजरंग दल बेमेतरा जिला अध्यक्ष के आदेशानुसार, जिला संयोजक नितेश सोनी के नेतृत्व में बजरंग दल बेरला प्रखंड की नवीन कार्यकरणीय की घोषणा किया गया जिसमें निक्कू मुकेश सोनी को मिला
बजरंग दल बेरला प्रखंड की कमान बने बेरला प्रखंड संयोजक,
साथ ही बेमेतरा जिला के जिला सह संयोजक नितेश सोनी ने नवनियुक्त पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा पद कभी छोटा बड़ा नही होता बस एक नेतृत्वकर्ता होती है जो कि अच्छा और दमदार है ,,, व पुनः सरदा निवासी नीलकंठ साहू को अध्यक्ष, प्रेमप्रकाश पांडेय उपाध्यक्ष, शनि देवांगन, बलराम यादव उपाध्यक्ष , साकेत राजपूत मंत्री, अरुण साहू सहमंत्री, युगल सेन सहमंत्री, सह संयोजक राहुल यादव सहित बेरला बजरंगियों की टीम बनाई गई