शारदा विद्यालय के छात्रों ने ली विद्यालय की उन्नति और विकास हेतु शपथ

भिलाई। शारदा विद्यालय रिसाली के विद्यार्थियों ने विद्यालय की उन्नति एवं विकास को केन्द्र में रखते हुए मंगलवार को शपथ ली। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि विपिन ओझा चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा प्रेरक गीत की भावभीनी प्रस्तुति दी गई । हेडगर्ल लीजा साहू, हेडबॉय रमाकान्त साहू , वाइस हेडगर्ल भूमिका देवागंन, वाइस हेडबॉय साहिल सिन्हा के साथ विद्यालय के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके दायित्व सौपें गए। सभी सदस्यों ने अपना कार्य ईमानदारी से निभाने का प्रण लिया एवं भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने का वचन दिया।
इस अवसर पर शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने सभी चयनित सदस्यों को बधाई दी एवं बड़ों का सम्मान करते हुए अपने लक्ष्य को पूरा करने की सीख दी ।
चेयरमैन विपिन ओझा ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्नत भारत का भविष्य आज विद्यार्थियों के कंधों पर है और भविष्य में सफलताओं के लिए दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है। प्राचार्य गजेन्द्र भोई ने भी कहा कि शपथ मनुष्य का आत्मविश्वास है जो उसे संघर्ष की प्रेरणा देता है। धन्यवाद ज्ञापन हेडमिस्ट्रेस पुष्पा सिंह ने दिया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका यासमिन जफऱ एवं सोनाली विश्वास ने किया ।
समारोह के दौरान प्रेसिडेंट स्कूल मैनेजमेंट कमेटी बी.एल.जोषी, मैनेजर ममता ओझा, विभोर ओझा एवं सीनियर मिस्ट्रेस पूजा बब्बर ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
देखिये मोहन नगर पुलिस ने करोड़ो के ठग को धर दबोचा ……