छत्तीसगढ़
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल का दौरा तेज गोढ़ी में किया जनसंपर्क
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210825-WA0014-1.jpg)
छत्तीसगढ़ के पुर्व मंत्री दयालदास बघेल का लोगो के बीच जनसंपर्क तेज हो गया है इन दिनों वे लोगो से लगातार जनसंपर्क कर रहें है लगातार धार्मिक, सामाजिक,व लोगो के बीच शामिल हो रहें है इसी घड़ी में वे ग्राम गोढ़ीकला में लोगो से सौजन्य मुलाकात की व राज्य सरकार व क्षेत्रीय विधायक के कार्यो की जमकर निंदा की जिसमे उनके साथ लोगो ने भी हामी मिलाई