महासमुंद जिला को अकाल घोषित कर जिला में तत्काल अकाल संहिता लागू किये जाने की मांग जनपद पिथौरा Declaring Mahasamund district as a famine, demand for immediate implementation of the Famine Code in the district, Pithora
महासमुंद जिला को अकाल घोषित कर जिला में तत्काल अकाल संहिता लागू किये जाने की मांग जनपद पिथौरा कृषि समिति सभापति एवं प्रेदश कार्यकारणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा छ.ग. श्री अजय नायक ने की है जिले में इस विषम परिस्थित में खाद्य की पूर्ति नही हो पा रही है | मज़बूरी वस किसान मार्केट से डेढ़ी रेट में खाद् ले रहे है उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए तत्काल खाद् की उचित दर पर व्यवस्था करें एवं नदि, तालाब से पानी लेने के लिए कम कीमत में सिमित मात्रा में डीजल तथा इलेक्ट्रिक पम्प के लिए निःशुल्क अस्थाई बिजली
कनेक्शन सहित अन्य राहत किसानों को प्रदान कर जल्द ही आवश्यक कदम उठाए उक्ताशय की एक विज्ञप्ति में उन्होने कहा कि इस बार महासमुंद जिला में सबसे कम वर्षा हुई है | जिसकी वजह से कई गांवों में रोपाई नहीं हुई हैं | रोपाई हुआ वह भी मरने के कगार पर है | हालात ऐसे है कि बोनी फसल की व्यासी नही हुई हैं, जिसके कारण खेतों में धान से ज्यादा निंदा खरपतवार उग आया है | खेत में पानी नहीं होने के कारण खाद, दवाई, जैविक खाद आदि का असर नहीं हो रहा है | किसान भाई पानी गिरने की विश्वास में अपनी पूरी पूंजी खेत में लगा चुका है | उन्होंने कहा एकाघ सप्ताह के अंदर वर्षा होने पर भी आधी से ज्यादा फसल हो पाना मुश्किल है, इस स्थिति में क्षेत्र के किसानों को राहत देने महासमुंद जिला को अकाल घोषित कर अकाल संहिता लागू किया जाना चाहिए | उन्होंने कहा भविष्य में निस्तारी एवं पेयजल संकट से बचने के लिए अभी से प्रत्येक गांव में तालाब भरने के लिए नलकूप तथा नदी, नालों में स्टापडेम और पेयजल के लिए पाइपलाइन विस्तार करना अति आवश्यक है | पंचायत विकास मद, खनिज मद और निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति मद की बैंक में जमा राशि के व्याज का उपयोग सिर्फ पेयजल और स्वास्थ्य से संबंधित कार्य के लिए स्वीकृत करने का आदेश शासन को जारी करना चाहिए | महासमुंद जिला के गांवो में नदी, नाला, तालाब से पानी लेने के लिए डीजल को निश्चित मात्रा तक कम कीमत में तथा इलेक्ट्रिक पम्प के लिए निःशुल्क अस्थायी बिजली कनेक्शन देना चाहिए | उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार यदि उक्त कार्यों को यथा शीघ्र पूरा नहीं करती है तो जनपद पिथौरा कृषि समिति सभापति एवं प्रेदश कार्यकारणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा छ.ग. श्री अजय नायक उग्र आंदोलन करने के लिए किसानों के साथ तैयार है |