खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में जगह-जगह मनाया गया मुख्यमंंत्री का जन्मदिन , Under the leadership of Devendra Yadav, the birthday of the Chief Minister was celebrated at various places.

सीएम के दीर्घायु के लिए कांग्रेसियों ने मंदिर में की पूजा अर्चना
भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन भिलाई में विधायक देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में जगह-जगह मनाया गया। सेक्टर 6 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दीर्घायु की कामना किया एवं प्रदेश में हो रहे सर्वहारा वर्ग के विकास एवं प्रगति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ राज्य के अस्मिता और छत्तीसगढ़ वासियों को पूरे देश मे आज सम्मान बढ़ाने में भूपेश बघेल के कार्य कुशलता और उनकी सोच को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सराहा। पूर्व पार्षद एवं जिला महामंत्री सौरभ दत्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास के नए आयाम को छू रहा है एवं आज उनके जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने पजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ कर आम जनमानस में भोग प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद सौरभ दत्ता, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जी याकूब, पार्षद साकेत चन्द्राकर, राकेश ठाकुर, भिलाई नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अफरोज खान, एल्डरमैन सुनील गोयल, देनप के आकाश यादव, युवा कांग्रेस के राजू रजक, विशाल यादव, सनी, आमिर खान, राहुल शर्मा, किरण नायडू, गुरजीत सिंग सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button