खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम आयुक्त निरीक्षण में पहुंचे तो खुली ठेकेदार की पोल , When the commissioner of Risali reached the inspection, the contractor’s pole opened

गड़बड़ी देख बिफरे प्रकाश सर्वे, कहा पेवर ब्लॉक उखाड़कर सही ढंग से बनाये
मंच निर्माण कार्य बंद होने पर ठेकेदार को नोटिस देने दिये निर्देश
डुंडेरा का पॉथ वे उबडख़ाबड़, आयुक्त ने पेवर ब्लाक उखाडऩे दिए निर्देश
भिलाई। रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे मंगलवार को
विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने डुंडेरा पहुंचे और अवलोकन किया तो ठेेकेदार की पोल खुल गई। डुंडेरा स्थित मंदिर के सामने मैदान में मैदान में पॉथवे निर्माण को सही ढंग से नही लगाया गया था, सब उबडख़ाबड़ था, पेवर ब्लॉक लगाने के पहले उस स्थान को समतलीकरण नही किया गया था इसके कारण आयुक्त बिफर गये और पेवर ब्लॉक को उखाड़कर दुबारा लगाने के लिए निर्देश दिये।   इसी तरह होम्योपैथी औषधालय के सामने पेवर ब्लाक लगाने के कार्य को देखकर इस पर भी नाराजगी जाहिर की।
दरअसल निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे निगम क्षेत्र में विधायक निधि, 14 वे वित्त, अधोसंरचना व निगम मद समेत विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। आयुक्त क्षेत्र भ्रमण करने के बाद सीधे डुंडेरा, जोरातराई पहुंचे। यहां पर नाली और सी.सी. रोड निर्माण कार्य देखने के बाद आयुक्त होम्योपैथी औषधालय के सामने पहुंचे। यहां पर खाली जगह पर पेवर ब्लाक गढ्डे को समतल किए बिना लगाया गया था। जिसे देख आयुक्त ने नए सिरे से कार्य को करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नेवई गौठान में बन रहे पोल्ट्री शेड समेत आवारा कुत्तों का बधियाकरण करने बनाए जाने वाले अतिरिक्त कक्ष के बारे में विस्तार से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के प्रभारी उपअभियंता अखिलेश गुप्ता उपस्थित थे।
मंच निर्माण कार्य रूकने पर ठेकेदार को नोटिस
आयुक्त पिछले 2 दिनों से संबंधित प्रभारी उपअभियंता के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा करने स्थल तक पहुंच रहे है। लगातार दूसरे दिन भी मंच कार्य बंद होने पर आयुक्त ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने कहा। दरअसल यहां पर 5-5 लाख के स्वीकृत मंच निर्माण को संयुक्त रूप से बनाया जा रहा है।
शिकायत को लिया गंभीरता से
धर्मस्व निधि से डुंडेरा स्थित शीतला मंदिर में 5 लाख की लागत से गुब्बद निर्माण किया जा रहा हैं मंदिर समिति के सदस्यों का कहना था कि ठेकेदार ने पुराने छत से नया लेंटर 4 इंच ऊपर ढलाई कर दिया है। इस पर आयुक्त ने छत प्लास्टर के समय लेबल करने के निर्देश दिए, ताकि नए एवं पुराने छत का उपयोग किया जा सके।
गंदगी देख दी चेतावनी
भ्रमण के दौरान जोरातराई देशी शराब दुकान के आस पास गंदगी देख आयुकत प्रकाश कुमार सर्वे रूक गए। दरअसल यहां पर पानी पॉऊच और डिस्पोजल गिलास का भरमार था। आयुक्त ने देशी शराब दुकान परिसर में संचालित आहता सेंटर के संचालक बी महानंद को हिदायत दी कि वे डिस्पोजल गिलास का बिक्री तत्काल बंद करे और आस पास क्षेत्र की सफाई अविलंब करे। अन्यथा की स्थिति में गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाया जाएगा

 

Related Articles

Back to top button