छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक गिरदावरी कार्य को पूरी गंभीरता, जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ समय सीमा में पूरा करें-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहूUnder the Rajiv Gandhi Rural Landless Agricultural Mazdoor Nyay Yojana, the registration work will start from September 01 Deadline meeting under the chairmanship of collector Complete the Girdawari work with full seriousness, responsibility and transparency in the time limit- Collector Dharmesh Kumar Sahu

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक
गिरदावरी कार्य को पूरी गंभीरता, जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ समय सीमा में पूरा करें-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू
नारायणपुर, 24 अगस्त 2021- जिले में बीते 1 अगस्त से गिरदावरी का कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसे राजस्व अमला पूरी गंभीरता, जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ समय सीमा में पूरा करंे। उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने वाले विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उक्त बातें कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान कही। बैठक में उन्होंने 13 सितम्बर से 20 सितम्बर तक चलने वाले कृमिमुक्ति दिवस की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां समयपूर्व पूरी कर ली जाये। इस काम में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग समन्वय से काम करें और प्राप्त लक्ष्य को पूरा करें। इस कार्य में अगर कोई दिक्कत या परेशानी आये तो अवगत करायें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोषण चंद्राकर, डीएफओ श्री षशिदानंदन के, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर श्री गौरी शंकर नाग, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, श्री रामसिंह शोरी, सीएमएचओ डॉ बी.आर.पुजारी, उपसंचालक कृषि श्री बीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि समाजकल्याण विभाग द्वारा संचालित वयोश्री योजना के तहत् जिले के ऐसे वरिश्ठ नागरिक जो आर्थिक एवं षरीरिक रूप से कमजोर वर्ग के है, जिनकी अवस्था 60 वर्श हैं, और जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं उन्हें चिन्हांकित कर स्वास्थ्य जांच किया जायेगा और आवश्यकतानुसार उपकरण प्रदान किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को अभियान चलाकर चिन्हांकित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जिले में चल रहे निर्माण कार्याे में प्रगति लाए और उन्हें समय पर पूरा करें। उन्होंने  जिले में विशेष केन्द्रीय सहायता मद से स्वीकृत, पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनके कार्य एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा फोटोग्राफ शीघ्र प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने जिले में सड़क, पुल-पुलिया, भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति पर बारी-बारी से विभागवार चर्चा की और कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसीज के अधिकारियों से कहा कि जिले में संचालित सभी निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाये।
 बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने जिले में अनुकंपा नियुक्ति संबंधी लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और सभी अधिकारियों को अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का षीघ्र निराकरण करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने आधार सेंटर संचालन, मोबाइल टावर कनेक्टिविटी की प्रगति, खाद्य विभाग मे डिमांड ड्राफ्ट जमा करने की, मसाहती सर्वे, मनरेगा अंतर्गत लंबित भुगतान की समीक्षा, जिले अंतर्गत स्टापडेम एवं चेक डेम की समीक्षा,  फसल चक्र परिवर्तन, आत्म निर्भर /आदर्श गौठान, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण, अपा्ररंभ कार्यों केा निरस्त कर वसूली की कार्यवाही करने, समस्त विभागों की मूलभूत जानकारी उपलब्ध कराने, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अंतर्गत मोबाईल एप्प के मााध्यम से किये जा रहे बेसलाईन सर्वेक्षण आदि विशयों पर विस्तृत चर्चा की।

Related Articles

Back to top button