छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण, यूडीआईडी पंजीयन हेतु दस्तावेजों के संकलन के लिए द्वितीय रथ का संचालन

दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण, यूडीआईडी पंजीयन हेतु दस्तावेजों के संकलन के लिए द्वितीय रथ का संचालन

नगर पलिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने ‘‘स्वावलंबन रथ क्र. 02’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कवर्धा, 24 अगस्त 2021। दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण एवं उन्हे विशिष्ट पहचान-पत्र (यूडीआईडी) प्रदान करने के लिए दस्तावेजां के संकलन के लिए इस माह विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है और माह अगस्त को स्वावलंबन मास के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पलिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने आज ‘‘स्वावलंबन रथ क्र. 02’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद कवर्धा श्री नरेश कुमार वर्मा, पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री मोहित महेश्वरी, श्री भीखम कोसले, एल्डरमेन श्री जाकीर खान, श्री देवराज पाली, श्री दलजीत पाहूजा, कौशल कौशिक, श्री हितेश चतुर्वेदी एवं श्री अजय सिंह ठाकुर, शाखा प्रभारी, समाज कल्याण शाखा, नगर पालिका उपस्थित थे।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री हरीश सक्सेना ने बताया कि ‘‘स्वावलंबन रथ क्र. 02’’ कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत कवर्धा एवं जनपद पंचायत स.लोहारा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों का भ्रमण करते हुए दिव्यांगजनों के शत्-प्रतिशत् प्रमाणीकरण एवं उन्हे विशिष्ट पहचान-पत्र (यूडीआईडी) प्रदान करने के लिए यूडीआई कार्ड पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजो का संकलन करेगी, ताकि जिले में निवासरत् दिव्यांगजनों को पात्रतानुसार शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।

Related Articles

Back to top button