छत्तीसगढ़

_पिंकी श्रीवास को व्याख्याता और आशीष श्रीवास को लैब टेक्नीशियन चयनित होने पर श्रीवास समाज युवा अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने दी बधाई

_पिंकी श्रीवास को व्याख्याता और आशीष श्रीवास को लैब टेक्नीशियन चयनित होने पर श्रीवास समाज युवा अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने दी बधाई।

बिलासपुर-तखतपुर

 

 

कनौजिया श्रीवास समाज के सक्रिय सदस्य बेमेतरा निवासी गुरूजी महेश्वर श्रीवास {अध्यक्ष } की बड़ी पुत्री पिंकी श्रीवास को व्याख्याता व पुत्र आशिष श्रीवास को लेब टेक्निशियन के पद पर चयनित होने पर पूरा श्रीवास समाज में हर्ष व्याप्त है।
श्रीवास समाज गर्व महसूस कर रहे हैं।
तखतपुर श्रीवास समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने पिंकी और आशिष को बहुत-बहुत बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मित्रों किसी को यूं ही सरकारी नौकरी नही मिल जाती।
इसके लिये उसे अपना तन-मन-धन लगाना पड़ता है। सारी सुखों को त्याग कर पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करना पडता है, तब जाकर कही ये मुकाम हासिल होता है। निश्चित ही ये दोनों पिंकी और आशीष श्रीवास बधाई के पात्र है।_
_घनश्याम श्रीवास ने अपने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी अपने संतान को ये मुकाम पाने के लिए अवश्य पढ़ाये। अपने बच्चे के लक्ष्य को मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करें।
_अपना व्यवसाय अपने पिता से प्राप्त कर हम उसी मे सब समझने लगते है। हमें उपर उठकर अपना स्थान शासकीय कार्य मे लगाना चाहिए जिससे कि हमारा मान सम्मान संपूर्ण समाज मे बढ़ सके अन्यथा हमे लोग हेय दृष्टि से ही देखेंगे। कुछ वर्ग के लोग आरक्षण के लिए शासन तक से लड़ते है। हमे भी इसके लिए मांग रखना चाहिए।

Related Articles

Back to top button