Uncategorized

गांव में सौर ऊर्जा सिर्फ दिखावा बनकर रह गए हैं

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- बैगा परिवारों की जिंदगी रोशन करने के लिए गांवों में सौर ऊर्जा सिस्टम लगाए जा रहे हैं। लेकिन उचित देखरेख व मेंटनेंस नहीं होने के कारण सिस्टम खराब पड़े हैं। वनांचल ग्राम छिंदीडीह में लगे सौर पैनल को देखकर इसका बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है। गांव में सौर ऊर्जा सिर्फ दिखावा बनकर रह गए हैं। यहां निवासरत बैगा परिवार आज भी अंधेरे में हैं। पंडरिया विकासखंड के दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत छिंदीडीह में 45 बैगा परिवार निवासरत हैं। वर्षों से ये बैगा परिवार अंधेरे में गुजार करते रहे थे। शासन द्वारा सौर ऊर्जा के जरिए गांव में बिजली की व्यवस्था करने स्वीकृति दी गई थी। योजना के तहत वर्ष 2007-08 में यहां सौर ऊर्जा पैनल लगाया गया। ताकि गांव में निवासरत बैगा परिवारों को अंधेरे से निजात मिल सके। इस पर क्रेडा विभाग द्वारा लाखों रुपये फूंक दिए गए, लेकिन गांव की हालात जस की तस बनीं हुई है। यहां बैगा परिवार अब भी अंधेरे में गुजारा करने मजबूर हैं। दरअसल गांव में लगे सौर पैनल लंबे समय से खराब पड़े हैं। सौर पैनल की बैटरियां भी कबाड़ हो चुकी है। इन नकारा बैटरियों को समय-समय पर बदला नहीं जाता है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों को इसे बदलने की फुर्सत नहीं मिल रही है। समूचा गांव अंधेरे में डूबा है और विभाग दफ्तरों में बैठे ठंडी हवा खा रहे हैं।

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button