छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस पर गौ सेवा एवं मानव सेवा का कार्य…
छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री, माननीय श्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिवस के अवसर पर दिनाँक 23 अगस्त को माननीय श्री भूपेश बघेल जी की मंशा एवं नेक सोच के अनरूप जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा वृद्धाआश्रम, बाल सम्प्रेषण गृह, जिला चिकित्सालय, एवं दुर्ग रेल्वे स्टेशन में गौ सेवा, मानव सेवा एवम विभिन्न सामाजिक कार्य पूर्ण सादगी से आयोजित किये गए..
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा “बंटी” ने बताया कि जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा माननीय श्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित किये गये जिसमें सर्वप्रथम मुख्यमंत्री निवास रायपुर जाकर माननीय भूपेश बघेल जी से 60 kg का अलग अलग केक कटवाया गया, केक कटवाकर सभी केक को दुर्ग लाकर वृद्धाआश्रम, अनाथ हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय में गरीब, असहाय, विकलांग, वृद्धजनों को वितरण किया गया..
संस्था के सरंक्षक प्रदेश कांग्रेश कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू के मार्गदर्शन एवं संस्था के सक्रिय सदस्य दीपेश बावनकर के सहयोग से मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर दुर्ग वृद्धाआश्रम में सभी वृद्धजनों को भोजन खिलाया गया एवं फल, बिस्किट, चिप्स, मिष्ठान, फल का वितरण किया गया, साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री जी के हाथों से जन्मदिवस का काटा हुआ केक सभी वृद्धजनों को खिलाया गया..
दोपहर 3 बजे महिला अनाथ हॉस्पिटल, दुर्ग में जीवन यापन करने वाली महिलाओं को फल, बिस्किट, चिप्स, एवं केक, साबुन, निरमा, तेल का वितरण किये,
संध्या 5 बजे दुर्ग जिला चिकित्सालय में सभी युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित होकर एक छोटे बच्चे के हाथ से केक कटवाकर सभी मरीजों को केक, फल एवं बिस्किट वितरण किये.
आज रात्रि 8 बजे दुर्ग रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टैंड में अस्थाई रूप से निवास कर रहे लगभग 100 से अधिक गरीब, असहाय, विकलांग, एवं जरूरतमंदों को एक साथ बैठाकर भोजन, मिष्ठान, नमकीन खिलाया जावेगा, साथ ही साथ गरीबों के लिए सदैव सहयोग करने वाले माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिवस का केक गरीब, असहाय छोटे छोटे बच्चों से कटवाकर सभी को केक वितरण किया गया…
सभी आयोजन में संस्था के संरक्षक राजेन्द्र साहू, संस्था के सदस्य दीपेश बावनकर, अर्जित शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, शिशु शुक्ला, अख्तर खान, शिबू मिर्जा, आदित्य नारंग, संजय सेन, मृदुल गुप्ता, शुभम सेन, सरोज यादव, छोटेलाल यादव, सुरेश देवांगन, हरीश ढीमर, शुभम सेन, राकेश सिन्हा एवं सैकड़ों आम जन उपस्थित थे..