छत्तीसगढ़

ऐतिहासिक भीमा तालाब जांजगीर में आज भोजली विसर्जनChildren were made aware by giving information about good touch and bed touch through child line team. Children were made aware by giving information about good touch and bed touch through child line team.

ऐतिहासिक भीमा तालाब जांजगीर में आज भोजली विसर्जन
अजय शर्मा ब्यूरो चीफ

 

 


जांजगीर भीमा तालाब में आज बड़े ही धूमधाम बजे गाजे के साथ भोजली विसर्जन किया गया इसमें विप्र समाज एवम् अन्य समाज द्वारा सब एकजुट होकर भोजली गाने के साथ सब ने परंपरागत एक दूसरे को भोजली देकर प्रेम की भावना रखकर रस्म निभाएं। इस अवसर पर श्रीमती कस्तूरी तिवारी विप्र समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने बोली भोजली हमारे प्राचीन सभ्यता व संस्कृति का जीवंत प्रमाण है हम रक्षाबंधन के दूसरे दिन इसे पर्व के रूप में मनाते हैं आज के दिन सभी लोग एक दूसरे को भोजली आदान-प्रदान कर महा प्रसाद व मितान बदले की परंपरा है भोजली हमारे सुख व समृद्धि का प्रतीक है। श्रीमती कस्तूरी तिवारी द्वारा सभी महिलाओं को पूजा अर्चना थाली में सजे सभी महिलाएं मिलकर आरती की भोजली की गीत भी गाई एवं सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहें श्रीमती पुष्पा पांडे, श्रीमती कस्तूरी तिवारी, श्रीमती मंजू शर्मा, श्वेता तिवारी,गंगा बाई,रजनी उपाध्याय,मंजुला,आशा,रेवती, अंजू,सुमित्रा,नंदनी बहुत से महिलाएं भीमा तालाब प्रांगण में उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button