छत्तीसगढ़

हिन्द सेना ने रक्त की हर एक बूंद मुख्यमंत्री बघेल को समर्पित कीCricket players sisters tied rakhis in the hands of police brothers – took blessings Hind Sena dedicated every drop of blood to Chief Minister Baghel.

*हिन्द सेना ने रक्त की हर एक बूंद मुख्यमंत्री बघेल को समर्पित की*
*रक्तदान एवं जनसेवा शिविर का आयोजन संपन्न*

हिन्द सेना समाजसेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार मंगेश वैद्य साहू के निर्दशानुसार छत्तीसगढ़ कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष व एल्डरमैन संजय साहू, राष्ट्रीय प्रतिनिधि व पार्षद संतोष महानंद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद राकेश वर्मा, प्रदेश महामंत्री व पूर्व पार्षद संगीत सोरी एवं युवा ब्रिगेड प्रदेश महामंत्री अभिनव बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन्मदिन को जीवनरक्षा दिवस के रूप में मनाया गया ।संगठन के तमाम पदाधिकारी – कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर रक्तदान कर ,हजारों पौधे रोपे गए तथा जरूरतमंदों को वस्त्र,कंबल,दवा,फल,चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई |
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजय साहू ने बताया कि हिन्द सेना के रक्तदान करने वाले सिपाही की हर बूंद संवेदनशील एवं माटी पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समर्पित की।कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजय साहू ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल की जनहितैषी कार्यप्रणाली एवं विकास कार्यों ने सिर्फ छत्तीसगढ के लोगों का दिल जीत लिया है,बल्कि देश के अन्य राज्यों के लोग उनकी नीतियों व कार्यक्रमों के मुरीद हो गए हैं,यही वजह है कि हिन्द सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने स्वस्फूर्त होकर बड़ी संख्या में रक्तदान किया एवं समाज में जागृति लाने का संदेश देकर प्रेरीत किया। राष्ट्रीय प्रतिनिधि संतोष महानंद ने बताया कि मंदिरों, मस्जिदों, चर्चो, गुरुद्वारों व अन्य धर्मस्थलों पर जाकर छत्तीसगढ के लाडले सपूत भूपेश बघेल की लंबी आयु के लिए अपने अपने इष्ट से प्रार्थना की।इस दौरान स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए तथा मरीजों को दवा, फल, बिस्किट, जरूरतमंदों को वस्त्र, कंबल,खाद्यान्न सामग्री आदि का वितरण किया, तत्पश्चात् आम नागरिक को शामिल कर मिल जुलकर बड़े पैमाने पर पौधरोपण भी किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश वर्मा एवं प्रदेश महामंत्री संगीत सोरी ने उपस्थित हिन्द सैनिको से कहा कि आपका दान किया हुआ रक्त अस्पताल के ब्लड बैंक में रखा जाएगा, जो जरूरतमंदों को यहां से उपलब्ध कराया जाएगा,रक्तदान एक जीवन प्रदान करने वाली गतिविधि है,यही वजह है कि इसे ‘महादान’ कहा जाता है,आपके रक्त की बूंद का हर कतरा किसी के जीवन का स्रोत बन सकता है,इसकी कमी की वजह से किसी की जान न जाए, इसके लिए हिन्द सेना की ओर से वीर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जयंती,पुण्य तिथियों में सम्पूर्ण भारत में युवाओ में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं,रक्तदान 18 से 60 वर्ष की आयु का कोई भी महिला या पुरुष कर सकता है,एक बार रक्तदान के बाद दूसरी बार रक्त देने के लिए 90 दिन का फासला होना जरूरी होता है। युवा ब्रिगेड प्रदेश महामंत्री अभिनव बघेल ने रक्तदान के फायदे बताते हुए कहा कि रक्तदान से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम होती हैं,इससे वजन कम करने में मदद मिलती है,रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है,लिवर से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है,आयरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर स्वस्थ बनता है और कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है,रक्तदान के बाद शरीर में तेजी से नया रक्त बनता है।कार्यक्रम में मुख्य रुप से राष्ट्रीय संगठनमंत्री प्रोफेसर प्रीतम सिंह, छत्तीसगढ़ मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी, प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता नितिन ठक्कर, दुर्ग जिला अध्यक्ष कमलेश देवागन, जिला महामंत्री युवा ब्रिग्रेड एवं पाटन विधानसभा प्रभारी डोमन साहू,अहिवारा विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र हरपाल , कुम्हारी ब्लॉक महामंत्री विनोद भारती , कुम्हारी ब्लॉक उपाध्यक्ष गोविन्दा कुर्रे , आशीष निर्मलकर , महेंद्र तांडी , करन सोनवानी,सुश्री रजनी भारती , भूपेंद्र मानिकपुरी,रमेश वर्मा,तरुण राजपूत,सिराज हेमंत साहू,रोहित वर्मा,आनंद चौहान , डॉ यशवंत साहू ,अरशद अली ,रोहित तिवारी राहुल तिवारी ,पीयूष कुमार ,सूरज गेंड्रे ,बॉबी लडवाल ,अक्षय लडवाल,कमल नेवारे ,हरी कहर ,शिव डोंगरे ,यमन तांडी ,गुल्लू नायक ,दिलीप बागड़े ,सचिन भोजेकर ,दिनेश कुमार ,प्रदीप बाघ ,विनोद लडवाल,सोनू लडवाल,विकास अल्बर्ट ,जगनाथ कुमार,संजय साहू ,जॉन डिसूज़ा ,अक्षय महतो ,यशवंत यादव ,अयूब जाल ,आकाश बाघ ,राजू सागर ,जगबंधु बाघ ,आकाश जैन,अमन सिंह ,राकेश नायक ,प्रकाश यादव,दीपक विश्वास,योगेश देशमुख,ईश्वर सिंह,पवन वर्मा,दिनेश चकोले ,श्याम यादव,अवधेश सिंह,रोबर्ट डिसूज़ा,अंजलि दास,अवतार सिंह,बादल सिंह ,गुरजीत सिंह सहित हिन्द सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button