पुलिस भाइयों के सुने हाथों में क्रिकेट ख़िलाड़िया बहनों ने बांधी राखियां- लिया आशीर्वादChief Minister Bhupesh Baghel’s birthday was celebrated with great pomp by cutting a cake Cricket players sisters tied rakhis in the hands of police brothers – took blessings
पुलिस भाइयों के सुने हाथों में क्रिकेट ख़िलाड़िया बहनों ने बांधी राखियां- लिया आशीर्वाद —– ——————–——–जलेश यादव व सभी लोगों की आर्थिक सहायता व सहयोग से विगत 10 वर्षों से चल रहा सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली के नेशनल क्रिकेट ख़िलाड़िया बहनों ने आज रक्षा बंधन के दिन अपने परिवार वालो से दूर हमेशा 24 घण्टे सभी लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस भाइयों के सुने हाथों को राखियों से भर दिया ।हर वर्ष पुलिस भाइयों को हमारे क्रिकेट ख़िलाड़िया बहने राखी बांधते है। यह ऐसा क्रिकेट एकाडमी हैं जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ही तरह बेटी खिलाओ को आगे बढ़ाते हुए निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण कई वर्षों से दे रहे है। एक ख़िलाड़िया तैयार करने में लगभग 4 से 5 वर्ष लग जाता हैं। उनके लिए कितनी मेहनत व कितनी ही राशी खर्च करनी पड़ती हैं। तब ख़िलाड़िया तैयार होते है अकादमी में खिलाड़ियों को पहले ही बता दिया जाता है कि जिस दिन आप ऊँचे स्तर पर गए अगर आप कितनी भी राशि प्राप्त किया हो उसमे कुछ राशि एकाडमी को हमेशा देना होगा जिससे क्रिकेट की जरूरत के सामान उपलब्ध हो। मूँगेली जैसे छोटे से जिले से हमारी क्रिकेट संस्था ने कई ख़िलाड़िया दिए हैं और देंगे। हम लोग सभी से आर्थिक सहायता व सहयोग लेकर आज क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे। सभी जगह हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों की अलग पहचान बन गई हैं। यहां बालक को भी कम शुल्क में क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जाता है। आज मूँगेली कोतवाली में जाकर पुलिस भाइयों को। आरती उतार कर राखी पहनाए मिठाई खिलाए व उनसे आशीर्वाद लिए पुलिस भाइयों ने आशीर्वाद व हमेशा सहायता देने की बात कही जिसमें पुलिस भाइयों में एस आई श्री संजीव ठाकुर , श्री भुवन चतुर्वेदी , श्री मागन धुर्व श्री नागेंद्र परिहार व खिलाड़ियों में नेशनल क्रिकेट खिलाड़ी देवकी यादव , राखी यादव व ज्योति यादव , राधिका यादव उपस्थित थे। पुलिस विभाग हमेशा हमेशा एक परिवार की तरह हमारी क्रिकेट संस्था को मदद करते हैं ।उपरोक्त जानकारी सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली के संचालक व कोच जलेश यादव ने दी ।
सबका संदेश न्यूज
मनीष नामदेव 7000370090