कोण्डागांव। जिले के अंतर्गत आने वाले केशकाल में सोमवार 23 अगस्त को केशकाल नगर से लगभग 16 किमी दूर स्थित प्रसिद्ध नीमदरहा जलप्रपात, लिंगों जलप्रपात में चार दोस्त घूमने गये थे। जिसमें तीन युवक केशकाल के थे और एक 22 वर्षीय युवक अनस अशर्फी दुर्ग तकियापारा का रहने वाला था, जो अपने रिश्तेदार के घर आया था, वह भी साथ में जलप्रपात देखने गया था। केशकाल के युवक दोपहर के बाद झरना में उतरकर नहा रहे थे तभी दुर्ग से आया युवक अनस भी कुंड नुमा गड्ढे में उतर गया। वह तैरना नहीं जानता था जिसके चलते वह डूब गया और उसकी मृत्यु हो गयी। अपने मित्र को डूबते देखकर साथ में गये केशकाल के युवक घबरा गये, उन्होंने अपनी तरफ से बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली। घटना के बाद तीनों युवक केशकाल पहुंचकर परिवार वालों को और पुलिस को इस घटना के बारे में बताया। जानकारी मिलते ही केशकाल पुलिस द्वारा संवेदनशील दुर्गम क्षेत्र में स्थित जलप्रपात से मृत युवक की लाश निकालने की व्यवस्था करने जिला मुख्यालय खबर भेजकर गोताखोर और बोट मंगवाया गया। समाचार लिखे जाने तक मृत युवक अनस की लाश को जलप्रपात से निकाला नहीं जा सका था और कवायद जारी थी।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सोमवार शाम को घटना बारे में कहा कि सूचना कुछ देर पहले ही मिली हैं कि केशकाल के नीमदरहा जलप्रपात में एक युवक डुब गया है, गोताखोरों की टीम तैयार कर घटना स्थल रवाना किया जा रहा है।